5 Most Expensive Smartphone

ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे स्मार्टफोन

5.पांचवें स्थान पर है डायमंड​ क्रिप्टो स्मार्टफोन ये दुनिया का पांचवां सबसे महंगा स्मार्टफोन है। विंडो सीई तकनीक पर आधारित इसका डिज़ाइन पीटर एलोयसन ने किया है। इस स्मार्टफोन 50 डायमंड लगें है जिसमे 10 रेयर है।  इसकी कीमत करीब 9 करोड़ रुपए है।ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे स्मार्टफोन

4.चौथा स्थान है गोल्डविष ले का 1.3 मिलियन डॉलर (8.7 करोड़ रुपए) की कीमत वाला यह स्मार्टफोन दुनिया का चौथा सबसे महंगा स्मार्टफोन है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसपर 120 कैरेट का डायमंड लगा होना है। इसकी बॉडी 18 कैरेट के वाईट गोल्ड से बनी है। ये स्मार्टफोन गिनीज़ वर्ल्ड रेकॉर्ड में भी दर्ज है।ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे स्मार्टफोन

3.तीसरा नंबर आता है आई फोन 3जी किंग का इस स्मार्टफोन में 138 डायमंड जड़े है जिसकी वजह से इसकी कीमत 2.4 मिलियन डॉलर (16 करोड़ रुपए) तक पहुंच जाती है। 6.6 कैरेट का डिमांड इसकी सेंटर बटन पर लगा है| 
ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे स्मार्टफोन
2.दूसरे नंबर पर है सुप्रीम गोल्डस्ट्राइक आई फोन यह स्मार्टफोन दुनिया को दूसरा सबसे महंगा स्मार्टफोन माना गया है। इसकी कीमत 3.2 मिलियन डॉलर (21.4 करोड़ रुपए) है। इस स्मार्टफोन की बॉडी 271 ग्राम 22 कैरेट सोने से बनी है। इसमें कुल 53 डायमंड लगें है, जिसके सेंटर बटन पर 7.1 कैरेट का डायमंड लगा हैये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे स्मार्टफोन
1. पहला नंबर है डायमंड रोज़ आई फोन 4 का एप्पल के इस स्मार्टफोन में 100 कैरेट के 500 हीरे लगे हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसके सेंटर बटन पर 7.4 कैरेट का गुलाबी डायमंड लो जड़ा गया है जो इसकी खूबसरती और कीमत को बढ़ा रही है। इस स्मार्टफोन की कीमत 8 मिलियन डॉलर (53.6 करोड़ रुपए) है।ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे स्मार्टफोन

Comments

Post a Comment